हम वेब साइट के समस्त उपयोग्कर्ताओ की गोपनीयता का सम्मान करते हैं. इस नीति के अनुसार, हम उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है । गोपनीयता नीति के अंतर्गत यदि उपयोग कर्ता द्वारा वेब् साइट को देखने अथवा हमारे द्वारा प्रदत्त सेवाओ के उपयोग के दौरान दी गयी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर नही किया जावेगा एवम ना ही यह जानकारी किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा की जावेगी । यह नीति बाहरी संगठनों एवम कर्मचारियो , जिन पर आर.सी.व्ही.पी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी,म.प्र.शासन का नियंत्रण नही है , पर लागू नहीं होगी ।
गोपनीयता नीति मे परिवर्तन् – इस वेब साइट मे सतत रूप से कंटेंट एवम प्रदत्त सेवाओ सम्बन्धी जानकारी अद्यतन की जावेगी ।तद अनुसार गोपनीयता नीति मे परिवर्तन् किया जा सकता है । पाठको / उपयोगकर्ताओं से समय समय पर अद्यतन नितियो एवम सुरक्षा गाइड लाइन सम्बन्धी सुचनाओ की जानकारी प्राप्त करने हेतु सुझाव दिया जाता है ।
स्वीकृति– उपयोग कर्ता द्वारा इस वेब्साइट के उपयोग करने के साथ ही यह माना जावेगा कि उसके द्वारा गोपनीयता नीति स्वीकृत की गयी है ।